Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव का निधन, अपने पीछे छोड़ गए हैं इतनी संपत्ति
Oct 10, 2022, 13:45 PM IST
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश की राजनीति का बहुत ही बड़ा सितारा आज हमेशा के लिए बुझ गया. पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह जिंदगी की जंग हार गए. देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे उत्तर प्रदेश से तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे. मुलायम सिंह यादव न सिर्फ राजनीति बल्कि अपने पारिवारिक मामलों को लेकर भी सुर्खियों में रहे. राजनीति में उनकी छवि बहुत ही दमदार रही. देश के रक्षा मंत्री के पद पर रहने वाले मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के सीएम भी रह चुके हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. अब जब मुलायम सिंह यादव नहीं रहे तो लोगों के मन में यह जिज्ञासा उठ रही है कि आखिर वह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.