UP में निवेश लाने के लिए CM Yogi का `मास्टर स्ट्रोक` ! Akhilesh ने खड़े किए बड़े सवाल
Jan 05, 2023, 21:25 PM IST
UP के CM Yogi Adityanath Mumbai दौरे पर हैं. Mumbai में आयोजित Pre-UP Global Investors Summit में CM Yogi ने उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं और अवसरों के बारे में अवगत कराया. सम्मिट को सम्बोधित करते हुए CM Yogi ने यूपी में निवेश को आकर्षित करने के लिए एक पूरा खाका पेश किया. लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने इस पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं.