Diwali In Srinagar: घाटी में हिंदु मुस्लिम एकता की खूबसूरत तस्वीर, दियों के ऑर्डर को पूरा करने में लगे उमर
Diwali Diya Prepartion Video: दिवाली के रंग में पूरा देश रंगा है...दिवाली की तैयारियां देशभर में चरम पर हैं इसकी बानगी घाटी में देखी जा रही है जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रोशनी के त्योहार दिवाली को लेकर खासा तैयारियां हैं...श्रीनगर के निशात इलाके के रहने वाले कुम्हार उमर दियों के ऑर्डर को पूरा करने में लगे हुए हैं. उमर के पास 20 हजार दियों का ऑर्डर आया है. जो पिछले साल के मुकाबले बेहतर है.