जाने किसने कहा-इस्लाम में नए साल का जश्न है हराम,मुसलमानों को नहीं होना चाहिए शामिल
Dec 29, 2022, 21:00 PM IST
नए साल के जश्न को लेकर रज़ा अकादमी के अध्य्क्ष ने विवादित बयान दिया है, सईद नूरी ने मुसलमानों से अपील कि है कि उन्हें नए साल का जश्न नहीं मनाना चाहिए क्योंकि इस्लाम में इसे हराम माना जाता है.इसलिए उन्हें 31 दिसंबर को किसी जश्न में शामिल नहीं होना चाहिए.