`नहीं जगह है, बहुत जगह है`, वायरल हुई मेट्रो में दो लड़कियों की सीट पर मजेदार लड़ाई
Aug 16, 2022, 17:50 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये दिल्ली मेट्रो का है, जिसमें एक सीट पर साड़ी पहने लड़की बैठी है और उसने अपना बैग भी सीट पर ही रखा हुआ है. उसके बगल में एक और लड़की सीट पर अपना बैग रखकर बैठी है. तभी वहां एक लड़की आती है और साड़ी वाली लड़की से जगह देने को बोलती है. लेकिन साड़ी वाली लड़की इंकार करते हुए बोलती है कि उसके पास जगह नहीं है. इसके बाद दूसरी लड़की थोड़ी सी खाली जगह में ही साड़ी वाली लड़की के बगल में बैठ जाती है, फिर दोनों के बीच बहस बढ़ने लगती है. लेकिन इतना सब होने के बाद भी बगल में बैठी लड़की शांति से बर्गर खाने में बिजी रहती है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर बहसबाजी का ये पूरा वीडियो मजेदार है.