मुजफ्फरपुर कांड के सरगना ब्रजेश ठाकुर का मुंह काला!
Aug 08, 2018, 22:56 PM IST
मुजफ्फरपुर शेल्टरहोम रेपकांड का सरगना ब्रजेश ठाकुर ने आज दावा किया कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की सोच रहा था, इसलिये उसे फंसाया गया. ब्रजेश समेत दस आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान उस पर स्याही भी फेंकी गई. कई लोगों को इसे देखकर इसलिए भी गुस्सा आ रहा था क्योंकि वो लगातार मुस्कुरा रहा था.