Mysterious Temple: रहस्यों से भरा है महादेव का ये मंदिर? जानें कैसे प्रकट हुए महादेव
Dudheshwar Mahadev Mandir: देवों के देव महादेव का सबसे अधिक प्रिय महीना सावन शुरु होने वाला ऐसे में हम आपको ले चलते हैं ऐसी जगह ऐसे मंदिर मे जहां भगवान शंकर खुद प्रकट हुए हैं. तो आज हम जा रहे हैं दूधेश्वर महादेव मंदिर जो. दिल्ली और एनसीआर के मध्य ग़ाज़ियाबाद में है और अपने आप में ऐतिहासिक महत्व रखता है.