Nagaland को मिली पहली महिला विधायक, हेकानी जखालु ने रचा इतिहास
Mar 02, 2023, 19:15 PM IST
नागालैंड में पहली बार किसी महिला ने विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास रचा है. एनडीपीपी की हेकानी जखालू ने दीमापुर से ये जीत हासिल की है. नागालैंड के 1963 में राज्य बनने के बाद से यहां कोई महिला विधायक नहीं बनी थी.