लोक गायिका Malini Awasthi के Fan हुए नागालेंड के उच्च शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री Temjen Imna!
May 24, 2023, 13:08 PM IST
Temjen Imna: तेमजन इम्ना अलोंग यूं तो अपनी बातों से लोगों को लोट-पोट करते नहीं थकते। उनकी इसी अदा के खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) भी कायल हैं। हाल ही में नागालेंड के उच्च शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री तेमजन इम्ना अलोंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचे थे जहां उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बात की थी। और इसी दौरान उनकी मुलाकात लोक गायिका मालिनी अवस्थी से हुई.