Tiger की मस्त मौला चाल ने जीता पर्यटकों का दिल! रोमांचक वीडियो हो रहा Viral
Jan 11, 2023, 21:15 PM IST
Narmadapuram में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब टूरिस्ट जिप्सी के सामने एक टाईगर आ गया. पर्यटक यह नजारा देख खूब रोमांचित हुए और उन्होंने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.