Nasal Vaccine: पहला इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च, इतने रुपये में मिलेगा शॉट
Jan 22, 2023, 13:00 PM IST
स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक 26 जनवरी को देश में अपनी तरह का पहला इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च करेगी. भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि वह इस वैक्सीन को सरकार को 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी.