नसीम शाह को देखते ही उर्वशी को याद करने लगा दर्शक, देखें- पाकिस्तानी क्रिकेटर का रिएक्शन
Oct 24, 2022, 10:55 AM IST
उर्वशी रौतेला का नाम हाल के दिनों में नसीम शाह के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मीम्स और चुटकुले भी डाल रहे हैं. ऐसा ही एक मोमेंट तब आया जब नसीम शाह फिल्डिंग कर रहे थे तभी दर्शक उर्वशी का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश में जुटा हुआ था.