राष्ट्रवाद: Chamoli में आपदा पर एकजुट हुआ हिंदुस्तान, तस्वीरों के ज़रिए हादसे की पूरी कहानी जानिए
Sun, 07 Feb 2021-11:54 pm,
राष्ट्रवाद: Chamoli में आपदा पर एकजुट हुआ हिंदुस्तान, तस्वीरों के ज़रिए हादसे की पूरी कहानी जानिए
देश की तपोभूमि यानी देवभूमि Uttarakhand पर आई त्रासदी दिलों को झकझोर देने वाली है. सुबह करीब 10 बजे चमोली जिले में जोशीमठ के पास तपोवन रैणी में ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिरा जिसके बाद नदी में जैसे सुनामी आ गई. ग्लेशियर टूटने की आवाज कोसों दूर तक सुनाई पड़ी देखते ही देखते नदी का रौद्र रूप सीमाएं लांघने लगा, बांधों को तबाह करने लगा, प्रलय की आहट से लोग दहशत से भर गए.