Navjot Singh Sidhu: जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू, जानें किस Case में काटी सजा
Sat, 01 Apr 2023-9:30 pm,
Navjot Singh Sidhu: Patiala Jail में करीब 10 महीने बिताने के बाद Congress Leader Navjot Singh Siddhu की शनिवार को रिहाई हो गई. जिनका स्वागत ढोल बजाकर किया गया.कांग्रेस नेता के बेटे Karan Siddhu भी पिता को लेने पहुंचे. आइए बताते हैं आखिर सिद्धू किस केस में सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं.