Navratri 2022 : जानिए आखिर क्यों भैरव के बिना अधूरी है मां दुर्गा की पूजा?
Tue, 27 Sep 2022-5:25 pm,
काल भैरव के बिना मां दुर्गा की आराधना और नौ दिनों का उपवास अधूरा है. . नवरात्र में अष्टमी या नवमी के दिन कंजक पूजन किया जाता है. इस दिन नौ कन्याओं के पूजन के साथ काल भैरव के बाल स्वरूप की भी पूजा होती है. इसलिए नवरात्रि में जो लोग विशेष सिद्धियों के लिए मां दुर्गा की पूजा करते हैं, उनके लिए भगवान भैरव की पूजा करना भी आवश्यक है.