Navratri 2023: मां कालरात्रि की पूजा से शनि देव को ऐसे करें प्रसन्न | Chaitra Navratri 2023
Mar 28, 2023, 10:10 AM IST
Navratri 2023: चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि के सातवें दिन (Navratri 7th Day) देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप यानि Maa Kalratri की पूजा का विधान है. जी हां मां कालरात्रि Maa Durga की सातवीं शक्ति हैं. आइए आपको बताते है मां कालरात्रि की पूजा का विधान और महत्व. साथ ही ये भी कि मां कालरात्रि की पूजा से शनि देव को कैसे प्रसन्न करें.