Navratri 2023:मां शैलपुत्री का है नवरात्रि का पहला दिन, इस खास मंत्र के साथ ऐसे करें पूजा Chaitra Navratri 2023
Mar 22, 2023, 10:15 AM IST
Navratri 2023:मां दुर्गा की उपासना का उत्सव है नवरात्रि. नवरात्रि में 9 दिन तक देवी के 9 स्वरुपों की उपासना की जाती है और पहला दिन (Navratri First Day) होता है मां शैलपुत्रि (Maa Shailputri) का. आइए आपको बताते हैं कैसे करनी चाहिए मां शैलपुत्री की पूजा (Shailputri Pooja Vidhi) और मां शैलपुत्री की पूजा से किन मनोकामनाओं के पूरा होने की मान्यता है.ऐसे में ये जानना जरूरी है कि मां शैलपूत्रि की पूजा कैसे करें और एक खास मंत्र भी जानिए.