Qatar से भारत लौटे पूर्व Navy अधिकारी सौरभ वशिष्ठ ने बताई आपबीती, कहा PM Modi के बिना नहीं था संभव!
Navy Officer Saurabh Vashisht: कतर से भारत लौटे पूर्व नौ सेना अधिकारी सौरभ वशिष्ठ मंगलवार को देहरादून स्थित अपने घर पहुँचे. जहां बड़ी धूमधाम के साथ उनका स्वागत किया गया. सौरभ वशिष्ठ ने कहा कि "इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. पिछले 17 महीनों से हम बस यही उम्मीद कर रहे थे कि हम कब घर वापस आएंगे".