`ना खाना दे रहे, ना ही बाथरूम यूज करने दे रहे` नवाजुद्दीन की पत्नी के वकील ने जाहिर का परेशानी
Feb 04, 2023, 18:15 PM IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील ने आरोप लगाया है कि एक्टर और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले सप्ताह उनकी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी को फूड, बेड, नहाने के लिए बाथरूम' अवेलेबल नहीं कराया.