भगवान राम को पहले बताया मांसाहारी फिर मांगी माफी, लेकिन...
एक दिन पहले भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने बेकफुट पर आकर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि 'मेरे कल के बयान से अगर किसी की भावना आहत हुई है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.' हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि 'वाल्मिकी रामायण के अयोध्या कांड में श्लोक नंबर 102 में इसका वर्णन है'.बता दें कि जितेंद्र आव्हाड ने पत्रकारों से मुलाकात कर कहा था कि "प्रभु श्री राम मांसाहारी थे, 14 साल उन्होंने जो वनवास में गुजारे जो जंगल में गुजारे क्या उन्हें वहां पर खाने में क्या मिला होगा? हम प्रभु श्री राम के तरीके पर चल रहे हैं।" इसके बाद से ही जितेंद्र आव्हाड के इस बयान पर बवाल हो रहा है।