Youtube के नए CEO Neal Mohan की Google, Twitter और 544 करोड़ रुपये से जुड़ी है दिलचस्प कहानी
Feb 17, 2023, 16:00 PM IST
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ बनाया गया है. यानि अब विश्व की टॉप कंपनी YouTube के टॉप पोस्ट पर एक इंडियन का कब्जा हो गया है. ये वो शख्सियत हैं जिन्हें कंपनी में रोक के रखने के लिए कभी गूगल को 544 करोड़ रुपये देने पड़े थे. देखिए नील मोहन की 544 करोड़ रुपये वाली दिलचस्प कहानी.