Arshad को मां ने बताया बेटा, तो Neeraj Chopra का आया Reaction, Pakistan से रिश्तों पर भी की बात
Olympics 2024 में Silver Medal अपने नाम करने वाले Neeraj Chopra ने अपने दिल की बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां ने Gold Medalist Arshad Nadeem को भी अपना बेटा बताया तो उन्हें कैसा लगा. साथ ही उन्हों Pakistan से रिश्तों पर भी की बात की. नीरज चोपड़ा का ये वीडियो खूब Viral भी हो रहा है.