दुनिया की हर बड़ी चैम्पियनशिप में चमके नीरज चोपड़ा, डांस कर मां ने घर पर मनाया जश्न
Jul 24, 2022, 21:50 PM IST
भारतीय एथलेटिक्स के स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. रविवार को जब यूजीन में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जा रहा था तो सभी की निगाहें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले इस खिलाड़ी पर थी. आमतौर पर नीरज चोपड़ा फाइनल मैच में पहले थ्रो कर एक बेंच मार्क सेट करते हैं और बाकी के लोग उसका पीछा करते हैं लेकिन इस मैच में उन्हें सबसे आखिर में फेंकने जाना था और दूसरों की ओर से सेट किये गये बेंचमार्क का पीछा करना था.