रोहनप्रीत पर नेहा ने जमकर लुटाया प्यार, नेहा कक्कड़ ने बनवाया पहला टैटू
Jul 28, 2022, 20:50 PM IST
शानदार सिंगर नेहा यूं तो कई बार अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं लेकिन पहली बार अपने हाथ पर अपने मियां का नाम गुदवा कर रोहनप्रीत को सरप्राइज दे दिया है. इमोशनल रोहनप्रीत ने भी नेहा को दुनिया की बेस्ट वाइफ बताया है.