नेहा सिंह राठौर ने नीतीश तेजस्वी समेत इन नेताओं पर बोला हमला, `बिहार में का बा` गाने के जरिए मचाया घमासान
Aug 11, 2022, 09:30 AM IST
भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक और गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गीत के बोल हैं, चचा जी इस्तीफा दिहलें मचल घमासान बा. इस गाने के जरिए उन्होंने बिहार की राजनीति पर करारा हमला बोला है.