Nepal Landslide: नेपाल में खतरनाक लैंडस्लाइड, Passengers से भरी 2 Bus नदी में बहीं, 63 लोग लापता
Nepal Landslide: नेपाल में शुक्रवार तड़के लैंडस्लाइड की घटना घटी. नेपाल में भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी 2 Bus Trishuli River में बह गईं. इन दो बसों में सवार 63 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनमें 7 Indians के शामिल होने की भी खबर है. फिलहाल, Rescue Operation जारी है.