Nepal में काठमांडु से पोखरा जा रहे प्लेन हुआ क्रैश,सभी 72 यात्रियों की मौत 5 भारतीय नागरिक भी थे शामिल
Jan 15, 2023, 15:20 PM IST
15 जनवरी यानी रविवार के दिन नेपाल में बड़ा विमान हादसा हो गया.ये हादसा नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जाने वाले एक विमान में हुआ. दरअसल पोखरा जाने वाला एक यात्री विमान क्रैश हो गया. इस विमान में कुल 72 लोग सवार थे जिन सबकी मौत हो चुकी है, विमान में 5 भारतीय नागरिकों समेत 14 विदेशी भी सवार थे.इस हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख व्यक्त किया वहीं उन्होनें कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुला ली