खाना बनाने जा रही थी महिला, हुआ कुछ ऐसा कि लोग हंसते रह गये
Jun 02, 2022, 17:55 PM IST
एक महिला रात का अपना खाना बनाने के लिए आटा सानने बैठती है. इस शैतानी से अंजान कि जिस पटरी पर आटे को रखा गया है उसके साथ छेड-छाड़ हुई है. जैसे ही महिला आटा सानने के लिए जोर लगाती है वैसे ही आटे की पटरी उसके मुंह पर लगती है और सारा आटा उसके चेहरे पर लग जाता है.