इस लड़के की हरकतों से हैरान है सारा इंटरनेट, वायरल वीडियो देख हंसते रहेंगे आप
Jun 30, 2022, 16:50 PM IST
एक लड़का गली में स्केटिंग करते वक्त अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे फ्लिप करते वक्त स्केटबोर्ड लड़के के बाएं गाल पर लग जाता है. चोट से कराह रहा लड़का अपना गाल पकड़कर सड़क किनारे बैठ जाता है.