दो पक्षी आपस में भिड़े , डिजिटल आर्टिस्ट ने बनाया मजेदार वीडियो
Jun 19, 2022, 17:05 PM IST
डिजिटल आर्टिस्ट लियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया अपना नया VFX वीडियो. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे दो पक्षी झगड़ रहे होते हैं, लियो इसी वीडियो को उठा के ग्राफिक्ली एनहान्स कर देता है. जिसके बाद इसका कंटेक्सट बदल जाता है. लियो के बनाए वीडियो में एक पक्षी फ्लोर पर रखे पार्सल को उठाता ही है कि बाहर से दूसरा पक्षी झट से अपने सामान को बचाने के लिए दौड़कर आता है.