दिन दहाड़े ठगी की कोशिश नाकामयाब, महिला की सजगता से लें सीख
Jun 20, 2022, 19:00 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जान बूझकर एक शख्स, कार चला रही महिला के सामने स्कूटर लेकर आ जाता है. कार के फ्रंट कैमरा की रिकॉर्डिंग में आप देख सकते हैं कि स्कूटर को शख्स, कार के आगे लाकर खुद भी विंडशील्ड से भिड़ जाता है. महिला अपनी आंखो के सामने घट रहे सारे वाकये को देख दंग रह जाती है. तभी एक और शख्स सड़क के किनारे से वीडियो बनाता हुआ आता है और कार चला रही महिला को धमकाने लगता है. पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर पैसे ऐंठने के चक्कर में पड़े ठगों के चेहरे का रंग तब उड़ जाता है जब महिला अपने कार में लगे कैमरे की तरफ इशारा करते हुए पुलिस को कॉल लगाने लगती है.