लड़की दे रही थी दोस्तों को ज्ञान, आगे हो गया ये कांड!
Jul 16, 2022, 17:10 PM IST
एक लड़की अपने दोस्तों के साथ गली में स्केटबोर्ड पर खड़े होकर ज्ञान दे रही होती है. एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन की बात करते हुए लड़की जैसे ही स्केटिंग करने के लिए बढ़ती है, वैसे ही फिसलकर जमीन पर गिर जाती है. जिसके बाद लड़की की एक दोस्त जमीन पर पसरे अपने साथी को देखने जाती है तो सिर के बल गिरी लड़की वीडियो में हंसती हुई दिखाई देती है.