बर्फ के मौसम में स्लेजिंग करने निकला था बच्चा, हो गया हादसा
Jun 21, 2022, 07:25 AM IST
सर्दी के मौसम में स्लेजिंग करना, स्कीइंग करना और दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर मौसम का लुत्फ उठाना किसे पसंद नहीं आता? बर्फ में स्लेजिंग कराने पिता और मां अपने बच्चे को घर के बाहर जमी बर्फ पर लेकर जाते हैं. मां फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर रही होती है , पिता अपने बच्चे को स्लेज पर बैठाकर दौड़ रहा होता है. कुछ ही दूर जाकर बच्चा स्लेज पर से पलटी खाकर गिर जाता है.