कार सवार ने पुलिस को दिया वो चकमा, एक पल में रडार से बाहर!
Jul 15, 2022, 22:40 PM IST
एक शख्स हाइवे पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए हाइवे के स्पीड नियमों को भी ताक पर रखकर चला जा रहा था. हाइवे पेट्रोल पुलिस के स्पीडोमीटर पर हाई रीडिंग के आने के बाद पेट्रोल टीम तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स कार भगा रहे शख्स को पकड़ने निकल जाती है. स्पोर्ट्स कार चला रहा शख्स इतना शातिर होता कि वो उसके बाजू में जा रही ट्रेलर के नीचे से कट करते हुए हाइवे की 1st लेन में आ जाता है. पुलिस वालों को चकमा देता हुआ कार ड्राइवर अपनी स्पीड कम करके भाग जाता है, वहीं पुलिस, स्पोर्ट्स कार को ढूंढ़ते हुए आगे निकल जाती है.