सफेद तोते पर आया सभी का दिल, डिजिटल आर्टिस्ट लियो ने फिर दिखाया जादू
Jun 23, 2022, 21:00 PM IST
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो मिलते रहते हैं, इन्हीं में से एक है डिजिटल आर्ट, जिसमें ग्राफिक डिजाइनर अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों को हर बार कुछ नया देखने और महसूस करने का मौका देते हैं. डिजिटल आर्टिस्ट लियो ने एक नया वीडियो बनाया है, जिसमें लियो ने एक 'व्हाइट कोक्टो' (सफेद तोता) के वीडियो को अपने डिजिटल आर्ट से बड़ा मजेदार बना दिया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सफेद तोता बास्केट बॉल खेलता हुआ अपने मालिक के पास आता है.