मारुति की नई ऑल्टो K10 हुई लॉन्च, कीमत मात्र इतने लाख कि जानकर रह जाएंगे हैरान, एक क्लिक में जानें सबकुछ
Aug 19, 2022, 06:30 AM IST
मारुति सुजुकी ने आज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक ऑल्टो K10 को नए अवतार लॉन्च कर दिया है. इस कार को कंपनी ने अपने हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. कंपनी की ओर से इस नए ऑल्टो कार K10 में एक 1.0L K10C डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 6,000 rpm पर 67 hp की पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. नई ऑल्टो K 10 में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. 2022 Alto K10 पुरानी ऑल्टो से थोड़ी बड़ी है. इसकी चौड़ाई करीब 1,490 मिमी, लंबाई 3,530 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,380 मिमी का है. इस नए कार में एक 17 लीटर का फ्यूल टैंक और बूट स्पेस के लिए 117 लीटर की जगह दी गई है.