`निकम्मा` फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिमन्यु और शर्ले ने लखनऊ में की बाइक की सवारी
Jun 13, 2022, 15:20 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता अभिमन्यु और डेब्यू कर रहीं सिंगर शर्ले सेतिया अपनी फिल्म 'निकम्मा' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने बाइक की सवारी की. उनकी इस बाइक राइड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.