अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी का बेटी ईशा संग परफॉर्मेंस, मां-बेटी ने `घर मोरे परदेसिया` गाने पर किया डांस
Nita Ambani and Isha Performance : अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के दौरान नीता और ईशा अंबानी की डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग के दौरान मां-बेटी ने 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर मेहमानों के सामने डांस परफॉर्मेंस किया. वहीं, मां-बेटी की इस जोड़ी ने सभी गेस्ट का दिल जीत लिया. देखिए वीडियो