इस गांव के घरों में नहीं होते दरवाजे, जानें कैसे होती है चोरी?
Apr 26, 2023, 19:30 PM IST
Unique Village: अक्सर अपने भारत के कई अजीबओगरीब गांवो के बारें में सुना होगा पर क्या कभी ऐसे गांव के बारें में सुना है जहां लोगों के घर में दरवाजे ही नहीं है.इस गाांव का नाम है शनि शिंगणापुर जोकी माहाराष्ट्र में है.इस गांव की खासियत ये है की यहां कभी ताले नहीं लगाएं जाते और ना ही लोगों के घर में दरवाजे होते है.