सर्विस लेन में स्केटिंग कर रहा था शख्स, पीछे से आती कार ने उड़ाया, वीडियो वायरल
Jun 04, 2022, 19:15 PM IST
एक व्यक्ति हाईवे के साइड में बने बाउंड्री डिवाइडर पर स्केट बोर्डिंग करते हुए सर्विस लेन पर चला जाता है. आगे-पीछे बिना ध्यान दिए स्केट बोर्डिंग करना उस व्यक्ति को तब महंगा पड़ जाता है जब पीछे से एक तेज रफ्तार कार स्केट बोर्डर को जोर से टक्कर मार देती है. टक्कर के बाद व्यक्ति कार के साथ आगे जा गिरता है.