Elvish Yadav: एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर नोएडा के DSP का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो
Elvish Yadav: सोशल मीडिया में छाए रहने वाले मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव इन दिनों नोएडा पुलिस की हिरासत में हैं. एल्विश यादव को क्वारंटाइन सेल से उच्च सुरक्षा वाले बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया है. पार्टी में सांप लाने और सांपों के जहर से नशा करने के आरोप में आखिरकार एल्विश यादव जेल पहुंच गए हैं.मामले पर अप़डेट देते हुए नोएडा के DCP विद्या सागर मिश्रा ने कहा, "...साक्ष्यों के आधार पर उसे (एल्विश यादव) जेल भेजा जा चुका है और गहनता से विवेचना की जा रही है. हमारे द्वारा पूरी वीडियो फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी." देखें वीडियो.