पुलिस से बचने के चक्कर में रेप आरोपी ने चढ़ा दी शख्स पर कार, वायरल हो रहा वीडियो
Nov 11, 2022, 12:35 PM IST
घटना नोएडा के सेक्टर 120 में स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी की है. पुलिस से बचकर भाग रहे एक रेप आरोपी को जब सोसायटी के गार्ड्स ने रोकने की कोशिश की तो उसने सिक्योरिटी इंचार्ज समेत कई गार्ड्स को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.