मुम्बई की फिल्म सिटी में अपना जादू बिखेरती हुई नजर आईं नोरा फतेही
Jun 20, 2022, 12:05 PM IST
सफेद फ्लोरल साड़ी के साथ मैचिंग कंगन और बालों में जूड़ा लगाकर नोरा फतेही सच में एक परी की तरह ही दिखाई दे रहीं थी. अपने इस नए अवतार में चार चांद लगाते हुए नोरा ने ग्रीन पर्ल्स विद वाइट डायमंड का नेकलेस और इअर रिंग कैरी किया था.