कंधे से सरक गया नोरा फतेही का आंचल, कैमरे के सामने हो गई oops moment की शिकार
Nov 15, 2022, 08:43 AM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नोरा फतेही सजधज कर एक कार्यक्रम में जाने के लिए घर से निकलती है. जैसे ही दरवाजे के बाहर निकल आगे बढ़ती है तभी कंधे से आंचल सरक जाता है और वह oops moment की शिकार हो जाती है.