इस कलाकार की आवाज पर जमकर नाची `नोरा`, सोशल मीडिया पर सब हुए अदाओं के दीवाने
Jun 11, 2022, 14:45 PM IST
Zack Knight की हाल ही में रिलीज हुए एल्बम 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' में नोरा फतेही के जलवों के ही हो रहे हैं चर्चे. अपने इस एल्बम के सक्सेस को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नोरा फतेही ने ये धमाकेदार वीडियो किया पोस्ट. ये पहला एल्बम है जिसमें नोरा ने डांस के साथ-साथ गाना भी गाया है.