नोरा फतेही के साथ दिखी उनकी छोटी फैन, देख फैन्स हैरान
Aug 07, 2022, 16:40 PM IST
वीडियो में तमन्ना भाटिया, कृति सेनन, अर्जुन रामपाल, शाहिद कपूर भी देखे जा सकते हैं, जो नोरा की फैन को देखकर बड़े ही खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में नोरा की नन्ही फैन कशवी कुछ इस तरह डांस करती हैं कि लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद नोरा को छोड़ कशवी के डांस की तारीफ कर रहे हैं.