Pakistan को Holi से कैसा खतरा, इस बड़े कॉलेज ने क्यों कर दी होली बैन!
Jun 22, 2023, 15:41 PM IST
Pakistan Ban Holi: पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद के कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी (Quaid-e-Azam University) में कुछ छात्रों ने होली सेलिब्रेट किया था. इस सेलिब्रेशन से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी ने होली सेलिब्रेशन पर ही बैन लगा दिया है. कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी ने होली बैन को लेकर एक नोटिस भी जारी की, जिसमें होली के चलते इस्लामिक धर्म को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी.