अब फिर से लौटेगी जवानी, रिसर्चर्स को मिला `फॉर्मूला`!
Jan 23, 2023, 20:55 PM IST
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और बोस्टन यूनिवर्सिटी ने मिलकर एक रिसर्च को अंजाम दिया जिससे किसी बूढ़े व्यक्ति को फिर से जवान बनाया जा सकता है. इस रिसर्च के लिए सबसे पहले चूहों का इस्तेमाल किया गया.