सड़क पर घूमता दिखा भूत, देखें फिर क्या हुई लोगों की हालत, Video ने मचाया बवाल
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक भूत को दिल्ली की सड़कों पर घूमता देखा जा रहा है. ये 'द नन' की भूत है, जो सड़कों पर घूमते लोगों को डरा रही है. इसको देखकर आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कई लोग तो खौफ के मारे भागते हुए भी नजर आए. दरअसल जिस नन को आप लोगों को डराते हुए देख रहे हैं, ये एक महिला है, जो मेकअप आर्टिस्ट है. महिला ने अपना ऐसा मेकअप किया कि लोग उससे सचमुच डरकर भागने लगे. हालांकि कुछ लोग खूब हंसे हैं तो कुछ ने खूब तारीफ भी की.