Odisha Train Accident के बाद Bahanaga School में रखे थे शव, बच्चों ने जाने से किया इंकार, अब तोड़ा गया
Jun 10, 2023, 08:55 AM IST
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे को देश कभी भूल नहीं पाएगा... घटना की तस्वीर जिसने भी देखी हर कोई स्तब्ध है...हादसा इतना दर्दनाक और भयावह था कि अब कोई वहां भी नहीं जाना चाहता जहां शवों को रखा गया था दरअसल ओडिशा के बहानगा हाई स्कूल को अस्थाई मुर्दाघर में बदल दिया गया था... बचाव दल ने मरने वालों के शवों को वहीं रखा था.